Friday, March 27, 2020

घर में सुरक्षित व्यापार करे /EXNESS Trading /ईमानदार ब्रोकर /नए शुरुआती लोगों के लिए

घर में सुरक्षित व्यापार करे   EXNESS Trading के साथ 100 SAFE & SECURE 

नए शुरुआती लोगों के लिए

प्रत्येक सफल ट्रेडर के पीछे एक ईमानदार ब्रोकर का हाथ है


Exness में वह सब कुछ है जो आपको आत्मविश्वास के साथ दुनिया के वित्तीय बाजारों में ट्रेड करने के लिए आवश्यक है।

शुरू करने के लिए तैयार हैं? yes Click on this link 
https://www.exness.com/a/ukstr9pr

अनुबंध का ब्यौरा

विभिन्न प्रकार की परिसंपत्तियों, जैसे मुद्रा-युग्म, धातुएं, क्रिप्टोकरेंसी, ऊर्जा, इंडेक्स और स्टॉक, पर CFD ट्रेडिंग करते हुए वैश्विक बाजारों का अनुभव लें। भरोसेमंद ऑर्डर निष्‍पादन और प्रतिस्पर्धी स्प्रेड का लाभ उठाएं।


अधिक जानकारी से संपर्क करें
9804400666 GuRu Bhai

फ़ंड जमा करने और निकालने के सामान्य नियम

  • शब्द "तत्काल" इंगित करता है कि हमारे वित्तीय विभाग के विशेषज्ञों द्वारा बिना मैन्युअल संसाधन के कुछ सेकंड के भीतर लेनदेन किया जाएगा।
  • फ़ंड केवल आपके स्वयं के व्यक्तिगत खातों में ही निकाले जा सकते हैं। वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए यह सुरक्षा उपाय है।
  • कृपया ध्यान रखें कि जमा और निकासी के लिए, आपका क्रेडिट कार्ड प्रदाता, बैंक या भुगतान प्रणाली वह लेनदेन शुल्क या कमीशन लागू कर सकती है जो हमारे नियंत्रण से परे है।
  • कंपनी तृतीय पक्ष को कोई प्रत्यक्ष भुगतान या भुगतान स्वीकार नहीं करेगी। आपके द्वारा लेन-देन से संबंधित सभी जानकारी आपके Exness व्यक्तिगत क्षेत्र में पाई जा सकती है।
  • जमा और निकासी को 24/7 निष्पादित किया जा सकता है। यदि जमा या निकासी तुरंत निष्‍पादन के अधीन नहीं है, तो इसे 24 घंटे के भीतर संसाधित किया जाएगा।
  • कंपनी को किसी भी जमा/निकासी संसाधन में भुगतान प्रणालियों के कारण होने वाली देरी के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता है।
  • यदि आप कई भुगतान प्रणालियों या कई वॉलेट्स का उपयोग करके उसी भुगतान प्रणाली के भीतर अपने ट्रेडिंग खाते को फ़ंड करते हैं, तो जमा की गई राशियों के अनुपात में फ़ंड निकाला जाना चाहिए।
  • कंपनी बिना पूर्व सूचना के जमा और निकासी के लिए संसाधन समय बदलने का अधिकार सुरक्षित रखती है।
  • कंपनी कुछ देशों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध भुगतान प्रणालियों पर सीमा का तय कर सकती है।
  • ऐसा ट्रेडिंग खाता जिसमें कोई भी ट्रेडिंग गतिविधि नही है उस से निकासी अनुरोध आने पर उस की जांच पड़ताल करना, रद्ध करना और/ या फ़ीस/ शुल्‍क लगाने का (भुगतान विधि पर निर्भर) कंपनी को पूरा अधिकार है।

मार्जिन आवश्यकताएं

उच्च-स्तरीय आर्थिक समाचार के प्रकाशन के 15 मिनट पहले से 5 मिनट तक, प्रकाशित समाचारों से प्रभावित साधन के लिए खोले गए नए स्तरों हेतु मार्जिन आवश्यकताओं की गणना 1:200 के अधिकतम लिवरेज के आधार पर की जाएगी। इस अवधि के बाद, इन स्तरों के लिए मार्जिन की पुनर्गणना आपके खाते में फ़ंड और चयनित लिवरेज के आधार पर की जाएगी। शुक्रवार को 19:00 GMT+0 से रविवार को 23:00 GMT+0 तक, नए खुले स्तरों के लिए मार्जिन आवश्यकताओं की गणना 1:200 के अधिकतम लिवरेज के आधार पर की जाएगी।

निश्चित मार्जिन की आवश्यकताएं

कुछ निवेश साधनों के लिए मार्जिन आवश्यकताएँ तय होती हैं भले ही आप कितना भी लिवरेज लेते हो। ये निवेश साधन ऊपर दी गई तालिका में एक्सोटिक, क्रिप्टो, एनर्जिज़, स्टॉक्स और इंडेक्स साधन समूहों के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं। पैलेडियम और प्लेटिनम के लिए भी मार्जिन आवश्यकताएँ तय हैं।

गैप लेवल

Exness में, हम जानते हैं कि जब आपका पेंडिंग आर्डर प्राइज़ गैप में आता है, तो यह कैसा लगता है, इसलिए यह उचित है कि हम लगभग ऐसे सभी पेंडिंग आर्डर के लिए कोई स्लिपेज की गारंटी नहीं देते हैं, जो किसी साधन के लिए ट्रेडिंग खुलने के कम से कम 3 घंटे बाद निष्पादित होते हैं। यदि, हालांकि, आपका आर्डर निम्न मानदंडों में से किसी एक को पूरा करता है, तो यह बाज़ार के उस पहले भाव पर निष्पादित किया जाएगा जो गैप को फ़ॉलो करता है:
  • यदि आपके पेंडिंग आर्डर को बाज़ार की उन स्थितियों में निष्पादित किया जाता है जो सामान्य नहीं हैं, जैसे कि कम नगदी या अधिक अस्थिरता की अवधि के दौरान
  • यदि आपका लंबित ऑर्डर, गैप में आता है, लेकिन पहले बाज़ार भाव (गैप के बाद) और ऑर्डर की अनुरोधित कीमत के बीच पॉइंट का अंतर विशेष साधन के लिए (गैप लेवल मूल्य) पॉइंट की निश्चित संख्‍या के बराबर है या उससे अधिक होता है।
गैप लेवल रेगुलेशन हमारे Standard, Standard Cent, Raw Spread, Pro, Zero खातों पर विशिष्ट व्यापारिक साधनों पर लागू होता है। हमारे बारे में सहायता केंद्र पर अधिक जानें।

स्टॉप लेवल

पेंडिंग आर्डर के लिए स्तरों को सेट करने पर निम्नलिखित नियम लागू होते हैं:
  • स्टॉप लॉस और टेक प्रॉफिट (पेंडिंग आर्डर के लिए) के साथ पेंडिंग आर्डर को वर्तमान मार्केट मूल्य से दूरी (कम से कम मौजूदा स्प्रेड आदि के समान) पर सेट किया जाना चाहिए
  • पेंडिंग आर्डर में SL और TP को वर्तमान स्प्रेड जैसे ऑर्डर मूल्य से कम से कम समान दूरी पर सेट किया जाना चाहिए
  • खुले स्तरों के लिए, SL और TP को उस वर्तमान मार्केट मूल्य से दूरी पर सेट किया जाना चाहिए जो कि कम से कम



Tuesday, March 24, 2020

कृपया साझा करें किसी को इसकी जरूरत है/आयुर्वेद के पास बहुत दवाइयां आज भी उपस्थित है जो इम्यूनिटी बेहतर बनाए / कोशिश करो अपने परिवार दे कुछ दिन/ share this plz help some one


यह ठीक से अपने काम की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन कोशिश करें क्योंकि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है


कुछ डर है कि वे वायरस के लक्षण हैं कुछ दिनों की कोशिश करें

इम्यूनिटी बेहतर बनाए रखने और बढ़ाने के लिए आयुर्वेद में कई उपाय बताए गए हैं। 

आयुर्वेद के उपाय, जो वायरस से लड़ने के लिए बढ़ाएंगे आपकी 'इम्यूनिटी'

गिलोय ,(दिन में दो बार )

तुलसी, (जब पानी पीते हैं )

चमनप्राश खाएं, (दिन में एक बार)

त्रिभुवनकीर्ति रस ,महालक्ष्मी विलास रस (एक दिन में दो बार )

दुनियाभर के देशों में फैल रहे कोरोना वायरस की शुरुआत जिस चीन से हुई थी, वहां इससे संक्रमण के नए मामलों पर पहले की अपेक्षा लगाम लगी है। वहीं, दूसरी ओर भारत, अमेरिका, इटली समेत कई देशों में रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। इस वायरस के कारण अब तक हजारों लोगों की मौतें हो चुकी है। कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ-सफाई रखने, भीड़-भाड़ से बचने, संक्रमित लोगों के संपर्क से बचने जैसे उपाय बता रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर हो रहे शोधों में यह बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि यदि आपकी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ी तो आपको कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा 
आपको नियमित तौर पर आंवला, एलोवेरा, गिलोय आदि का जूस पीना चाहिए। 
 है। 

त्रिभुवनकीर्ति रस (Tribhuvan Kirti Ras)

https://amzn.to/2WExmcL

Dhanvantari Mahalaxmi Vilas Ras-10 Tablet

https://amzn.to/3amhVdq
https://amzn.to/2WExmcL  124 Rs Only https://amzn.to/3amhVdq  230 Rs Only

त्रिभुवनकीर्ति रस के फायदे / Benefits and Uses of Tribhuvan Kirti Ras in Hindi

निम्न रोगों में इस दवा का सेवन स्वास्थ्य लाभ देता है –
  • फ्लू आदि की समस्या में आयुर्वेदिक चिकित्सक इसका सेवन करवाते है |
  • इन्फ्लुएंजा में भी फायदेमंद आयुर्वेदिक दवा है |
  • नाक से छींके आना या एलर्जी की समस्या में उपयोग किया जाता है |
  • ज्वर रोगों की यह उत्तम दवा है , लेकिन संततज्वर में इसका सेवन नहीं करना चाहिए |
  • ब्रोंकटिस एवं टॉन्सिल्स में इसके सेवन से लाभ मिलता है |
  • बुखार जैसी समस्या में यह पसीने के साथ बुखार उतरने का कार्य करती है | इसे स्वेदजनन औषधि माना जाता है |
  • बुखार एवं वात के कारण होने वाले शारीरिक दर्द से छुटकारा दिलाती है |
  • सभी प्रकार की लीवर एवं स्प्लिन के रोगों में फायदा करती है |
  • पाचन को सुधरने में भी फायदेमंद है |
Baidyanath Mahalaxmi Vilas Ras Gold इन बिमारियों के इलाज में काम आती है -
  1. दमा मुख्य (और पढ़ें - दमा के घरेलू उपाय)
  2. खांसी (और पढ़ें - खांसी के लिए घरेलू उपाय)
  3. सर्दी जुकाम (और पढ़ें - सर्दी जुकाम के घरेलू उपाय)
  4. इम्यूनिटी बढ़ाना
  5. कमजोरी (और पढ़ें - कमजोरी दूर करने के घरेलू नुस्खे)

Monday, March 23, 2020

कोरोना:आयुर्वेद से भी हो सकता है कोरोना का इलाज/ गिलोय और तुलसी से बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता/ kush saman Jo Care Karta hai App ki family ki

कोरोना:  आयुर्वेद ने बताया अचूक इलाज, आयुर्वेद के इस उपाय से दूर भागेगा वायरस 

http://shop.vgurumantra.com/


  • आयुर्वेद से भी हो सकता है कोरोना का इलाज: रामदेव
  • गिलोय और तुलसी की वटी से बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता
Coronavirus लोगों का मानना है कि तुलसी के पत्ते खाने से रोग प्रतिरोधक
तुलसी के कुछ अनदेखे फायदे इस प्रकार हैं:
https://amzn.to/2UyK6ik   190 Rs Best products hai 

IMC Herbal Shri Tulsi Drop (Pack of 4, Each 20ml) Offer 575 Best Rate one pis Rate is 143 Rs Only  Link Pa Click Karo

  1. यौन रोगों के इलाज में पुरुषों में शारीरिक कमजोरी होने पर तुलसी के बीज का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. ...
  2. अनियमित पीरियड्स की समस्या में ...
  3. सर्दी में खास ...
  4. दस्त होने पर ...
  5. सांस की दुर्गंध दूर करने के लिए ...
  6. चोट लग जाने पर ...
  7. चेहरे की चमक के लिए ...
  8. कैंसर के इलाज में

आयुर्वेद की अमृता यानी गिलोय, जानिए विशेष लाभ

गिलोय की पत्तियों और तनों से सत्व निकालकर इस्तेमाल में लाया जाता है। गिलोय को आयुर्वेद में गर्म तासीर का माना जाता है। यह तैलीय होने के साथ साथ स्वाद में कडवा और हल्की झनझनाहट लाने वाला होता है। 
गिलोय के गुणों की संख्या काफी बड़ी है। इसमें सूजन कम करने, शुगर को नियंत्रित करने, गठिया रोग से लड़ने के अलावा शरीर शोधन के भी गुण होते हैं। गिलोय के इस्तेमाल से सांस संबंधी रोग जैसे दमा और खांसी में फायदा होता है। इसे नीम और आंवला के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधी रोग जैसे एग्जिमा और सोराइसिस दूर किए जा सकते हैं। इसे खून की कमी, पीलिया और कुष्ठ रोगों के इलाज में भी कारगर माना जाता है। 

Himalaya Wellness Since 1930 Pure Herbs Triphala Bowel Wellness - 60 Tablets 

M.R.P.:₹ 132.00
Price:₹ 116.00 

Zindagi Pure Giloy Juice - Sugar-free Concentrated Giloy Extract Drink 500 ml (Pack of 2)

M.R.P.:₹ 330.00
Price:₹ 310.0


Bmkb 200 Gr Giloy/Guduchi Stem Cutting (Tinospora Cordifolia) Raw Form

M.R.P.:₹ 259.00
Price:₹ 210.00

विस्तार

योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि कोरोना का उपचार आयुर्वेद से भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि इससे घबराने की नहीं सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सेनिटाइजर की कमी हो गई है।
साथ ही सेनिटाइजर दोगुने दामों पर भी बेचे जा रहे हैं। योग गुरु स्वामी रामदेव और आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण ने इसका अचूक विकल्प सुझाया है। स्वामी रामदेव ने बताया कि एक लीटर पानी में 100 ग्राम नीम के पत्ते और तुलसी के दस पत्ते मिलाकर उबाल लें। उबालने के बाद पानी को छानकर ठंडा करें। एक बोतल में दस ग्राम फिटकरी और दस ग्राम कपूर बारीक पीसकर घोल लें।


Save your Child & Family Buying this Product  

ALPHA GK ROSEWATER AND LVY HAND SANITIZER

Price:₹ 90.00    40.00 Delivery 
https://amzn.to/2xVbKym 

PURSONIC S2 WALL MOUNTABLE PORTABLE UV TOOTHBRUSH SANITIZER 


JERN UV Toothbrush Holder Toothpaste Dispenser Wall Mounted Toothbrush Holder & Automatic Toothpaste Holder with 5 uv Toothbrush sanitizer Holder UV Toothbrush Cleaner Toothpaste Vacuum Pump

M.R.P.:₹ 2,000.00
Price:₹ 1,299.00


TYZAG Tooth Brush Holders for Bathroom, Toothbrush Holders, Toothbrush Holders for Bathroom Wall Mounted, Bathroom Racks and Shelves, Toothpaste Holder Wall Mounted

M.R.P.:₹ 999.00
Price:₹ 799.00 

M.R.P.:₹ 999.00
Price:₹ 799.00 


https://amzn.to/3dnW07l

https://amzn.to/3dnW07l

Sunday, March 22, 2020

अपना ख्याल रखना अगर लॉकडाउन की तारीख बढ़ाएं तो/31 मार्च तक लॉकडाउन/कर्फ्यू में महत्वपूर्ण चीजें घर पर ही होनी चाहिए

पंजाब में 31 मार्च तक लॉकडाउन 22 march 2020

कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर  आज पूरे देश में सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' जारी है. जैसा कि मोदी अपने संदेश में पहले ही बता चुके हैं कि यह जनता के लिए , जनता के द्वारा किया गया कर्फ्यू है. भारत की राजधानी दिल्ली और कई शहरों में इसका असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क, दुकान, सड़के सभी खाली हैं.

22 मार्च की शाम 5 बजे धन्यवाद अर्पित करें देशवासीप्रधानमंत्री ने कहा कि 22 मार्च को शाम 5 बजे हमें उन लाखों लोगों का अभिवादन करना चाहिए जो हमारे लिए दिन रात अपने काम में जुटे हुए हैं. इनमें डॉक्टर, सरकारी कर्मचारी, मीडियाकर्मी जैसे लोग शामिल हैं. इसके लिए शाम पांच बजे देशवासी अपने घर के दरवाजे, बालकनी, खिड़की पर खड़े होकर पांच मिनट तक ताली या थाली बजाएं.

अपना ख्याल रखना अगर लॉकडाउन की तारीख बढ़ाएं तो ?

भारत में कर्फ्यू में महत्वपूर्ण चीजें घर पर ही होनी चाहिए कम से कम महीने
  • दूध  (मिल्क पावडर/सूखा)
  • खाने-पीने का सामान (दालें , चावल ,चाय,चीनी,आटा oil , )
  • दवाइयां प्राथमिक चिकित्सा  (फर्स्ट ऐड किट ,sterilizer , importance medicines ,regalura medicine ( Sugar,heart TB any chronic disease medicine )
  • जीवन के लिए जरूरी ( गैस सिलिंडर,साबुन , etc)

जीवन के लिए जरूरी ऐसी आवश्यक चीजों की कमी ना हो

लॉकडाउन

लॉ एंड ऑर्डर यानी कानून व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. लोग कानून का पालन करें और शांति व्यवस्था बनाए रखें इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होता है. जब लगे कि व्यवस्था बिगड़ सकती है तो धारा 144 लागू की जाती है. अगर पूरे राज्य में माहौल खराब होने की आशंका हो तो फैसला राज्य का गृह मंत्रालय लेता है.
जिले में इस तरह की फैसला लेने का अधिकार डीएम के पास होता है. एक बार धारा 144 लगाने के बाद यह दो महीने तक जारी रहती है. इसे अधिकतम छह महीने तक जारी रखा जा सकता है. इससे ज्यादा समय तक जारी रखने के लिए दोबारा से आदेश जारी करना होता है.कर्फ्यू तोड़ने पर पुलिस सख्त कदम उठा सकती है. हालात के हिसाब से वह व्यवस्था तोड़ने वालों को गोली भी मार सकती है. लेकिन कर्फ्यू जैसे हालात में भी छात्रों की परीक्षा, शवयात्रा, शादी जैसी जरूरी चीजों पर ढील दी जाती है. लेकिन इसके लिए प्रशासन से मंजूरी ली जाती है. इस दौरान प्रशासन की मर्जी से मेडिकल स्टोर, अस्पताल खुले रहते हैं.
लेकिन जनता कर्फ्यू में ऐसी कोई भी पाबंदी नहीं होती है. इसमें सिर्फ जनता की ये जिम्मेदारी है कि वो खुद को और अपने पूरे परिवार को घर से बाहर जाने से रोकें.


राजस्थान सरकार ने 31 मार्च तक पूरे प्रदेश को किया लॉकडाउन

कोरोना को काबू में करना बड़ी चुनौती स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है. हालांकि, चीन इसे रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. वहां नए मामलों की संख्या घटी है. यह 170 देशों में फैल चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने इसे महामारी घोषित किया है. WHO की तरफ से एक एडवाइडरी भी जारी की गई है, जिसमें बीमारी के लक्षण पहचानने और उसकी रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी गई है.
170 देशों में पहुंचा यह वायरस चीन से बाहर 170 देशों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है. इन देशों में थाईलैंड, ईरान, इटली, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इस वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके क्या हैं.



  1. क्या है कोरोना वायरस? कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.
  2. क्या हैं इस बीमारी के लक्षण? इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं. संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता
  3. क्या हैं इससे बचाव के उपाय? स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सात स्टेप्स विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सात आसान स्टेप्स बताए हैं, जिनकी मदद से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है और खुद भी इसके इंफेक्शन से बचा जा सकता है.

भारत सरकार ने भी जारी की एडवाइज़रीभारत सरकार ने भी कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. फोन नंबर 011-23978046 के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर मेलकर के भी कोरोना वायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है.