Wednesday, February 19, 2020

Forever Living Products/समपुरन जानकारी

Forever Living Products International Inc. (FLPI

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है, इसका मुख्यालय स्काटसडेल एरिज़ोना में है! जो एलोवेरा और से निर्मित सौंदर्य प्रसाधन,पोषक तत्वों की खुराक, और पर्सनल केयर उत्पाद बेचता है! उस कंपनी का नाम है जिसे संक्षिप्त में एफएलपी (फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट ) कहा जाता है। कंपनी के चेयरमैन ऑफ़ द बोर्ड चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर "रेक्स माँन" हैं रेक्स मॉनसून अनुशासन में फॉरएवर ग्रुप के फाउण्डर चेयरमैन, प्रेसिडेन्ट व डायरेक्टर और फॉरेएवर लिविंग प्रोडक्ट्स इंटरनेशनल के सी ई ओ है !जो डायरेक्ट सेल्स, कृषि, मेन्युफेक्चरिंग, लेज़र, प्रापर्टी, लाइव स्टॉक व धर्मादा मामलों में कार्यरत है,
इतिहास History 
यह कंपनी 1978 में स्थापित की थी। 40 से भी ज्यादा सालों से एफ एल पी स्वास्थ्य-सौंदर्य के लिए प्राकृतिक के बेहतरीन स्त्रोतों को खोजने और दुनिया तक पहुंचाने में लगा हुआ है ! अपने उत्पादों में चार-पांच बूंद एलोवेरा के मिलाने के बजाए एफ एल पीछे शुद्ध, फ्रेश 100% स्टेबिलाइज्ड एलोवेरा लेते है फिर उसमें अन्य घटक डालते है। अन्य शब्दों में, एफ.एल.पी. के उत्पादों में मुख्य घटक 100% स्थिरीकृत एलोवेरा जेल ही है।फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट (FLP) कहानी एक व्यक्ति और उसके ख्वाब से शुरू होती है कई सालों से बिजनेस के लिए एक ऐसा रस्ता खोज रहे थे जो उनकी जिंदगी के दो लक्ष्य पूरे कर सके :-पहला लोगों को अच्छा स्वास्थ्य मिले और दूसरा पैसे कमाने की आजादी मिले !1978 में उन्होंने बैठक एरीजोना में 43 लोगों को आमंत्रित किया और एक ऐसे सफर की शुरुआत हुई जो व्यापारिक सफलता की अविश्वसनीय मुकाम तक पहुंचा . फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट (FLP) एक आदमी के ख्वाब से लाखों लोगों के ख्वाब में बड़ी तेजी से तब्दील हुआहता  
एलोवेरा के फायदे और उपयोग :

एलोवेरा ( एलोवेरा को घृतकुमारी भी कहते हैं ) एक छोटा सा कटीला पौधा होता है जिसकी पत्तियों में ढेर सारा तरल पदार्थ भरा होता है. इसमें कई प्रकार के प्रोटीन और विटामिन पाए जाते हैं, इसलिए यह हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. एलोवेरा का नियमित इस्तेमाल करके आप फिट रह सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि एलोवेरा के क्या-क्या फायदे हैं और इसका उपयोग किस-किस तरह से किया जा सकता है.

  • एलोवेरा हमारे शरीर में खून की कमी को दूर करके रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.
  • एलोवेरा हमारे शरीर की अंदरूनी सफाई करता है और शरीर को रोगाणु से मुक्त रखने में मदद करता है. यह हमारे शरीर की नस, नाड़ियों आदि की सफाई करता है.
  • त्वचा की देखभाल और बालों की मजबूती व बालों की समस्या से निजात पाने के लिए एलोवेरा संजीवनी का काम करती है.
  • एलोवेरा का जूस पीने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है. और त्वचा चमकदार दिखती है. यह त्वचा के लचीलेपन को बढ़ाकर त्वचा को खूबसूरत बनाता है.
  • एलोवेरा का जूस पीने से त्वचा की खराबी, मुहांसे, रूखी त्वचा, झुर्रियाँ, चेहरे के दाग-धब्बे, आँखों के काले घेरे दूर होते हैं.
  • एलोवेरा का उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. एलोवेरा जूस खून को शुद्ध करता करता है और हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है. यह शरीर में ब्लड सेल्स की संख्या बढ़ाता है.
  • यह दिल से सम्बन्धित समस्याओं, जोड़ों के दर्द, मधुमेह, यूरिन की समस्या, शरीर में जमा विषैले पदार्थ आदि को खत्म करने में मददगार है.
  • इसका नियमित उपयोग करके लंबी उम्र तक स्वस्थ रहा जा सकता है.
  • हर दिन एक ग्‍लास एलोवेरा जूस पीने से वजन घट जाता है.
  • एलोवेरा जूस दांतों को साफ और रोगाणुमुक्त रखता है. एलोवेरा जूस को माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है. एलोवेरा के जूस को मुंह में भरने से छाले और बहने वाले खून को रोका जा सकता है.
  • एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बाल झड़ने की समस्या कम हो जाती है.
  • आप फेसवास के रूप में भी इसका उपयोग कर सकते हैं.
  • एलोवेरा के लिक्विड में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर सिर में लगाने से सिर दर्द में आराम पहुँचता है.
  • एलोवेरा का जूस हर दिन पीने से कब्ज से राहत मिलती है.
  • एलोवेरा का जूस और आँवला के जूस को मिलाकर पीने से मधुमेह में लाभ पहुँचता है.
  • फटी एड़ियों में एलोवेरा जेल लगाने से लाभ पहुँचता है.
  • एलोवेरा का जूस पीने से पीलिया में भी फायदा पहुँचता है.
  • एलोवेरा स्वास्थ्य के लिए एक प्रकार का वरदान है. एलोवेरा के औषधीय गुण बहुत लाभदायक है. एलोवेरा जूस के सेवन करने से आप डायबिटीज की समस्या को कम कर सकते हैं
Business Plan 
Forever Living MLM बिज़नेस आईडिया ? (FLP Business Plan in Hindi) 
Business Plan k leya coment kara .

Monday, February 10, 2020

वैलेनटाईन डे की सच्चाई \valentine's day 2020

10,50 ki chocolates k leya Baap ki izat ki Bali de a ayi hu.. ishaq mera asa he hai jo sub risto say upper hai 
#वैलेनटाईन डे की सच्चाई 🙏🙏🙏
सामने लाने के लिए माफी चाहुंगा !!
और हो सकता है किसी भी भाई बहन या किसी रिलेटिव को बुरा भी लगे।।।
  #लेकिन देश धर्म #भारत की #संस्कृति के खातिर आज मुझे लिखना पडेगा मेरी पोस्ट से किसी को तकलीफ या पीड़ा हो तो मुझे #ब्लाँक कर सकता /सकती है!!
#14फरवरी को कुछ लडके-लडकियाँ इस तरह 
#वेलेंटाइन_डे मनायेंगे और अपने #इश्क का तोहफा #सड़को नाली #गडर या अन्य #जगहों पर छोडकर जायेगे😓 क्या इसे कहते है #इश्क-मोहब्बत ?
   थूकता हूँ ऐसे वेलेंटाइन डे पर ये सब 
#अंग्रेजो कि औलादो वाला त्यौहार है मै इसका पूर्ण रूप से #बहिष्कार करता हूँ।
ऐसा #त्यौहार या दिन मुझे #स्वीकार नही जो अपने माँ-बाप के दिए हुए #संस्कार को बिच चौराहे पर बदनाम #करे 😡
      ऐसे युवक-#युवतियां कभी भी भारत और अपने #परिवार का मान नही बड़ा #पाएँगे

#जितने भाई-बहन #सेहमत है तो अपने दो #शब्द कहे